नई दिल्ली । हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल का खिताब जीत लिया है। उसने रविवार (29 मई) को खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत में किसी का सबसे ज्यादा योगदान है तो वो टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं। हार्दिक ने फाइनल में पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में कमाल किया। उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके बाद मुश्किल समय में 30 गेंद पर 34 रन की पारी खेली। हार्दिक ने जबरदस्त वापसी की, लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं रहा है।
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा आलोचना हुई थी वो हार्दिक थे। टीम इंडिया पर यह आरोप लगा था कि अनफिट होने के बावजूद उन्हें टीम में रखा गया। टूर्नामेंट में हार्दिक का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। उन्हें अगली सीरीज से बाहर कर दिया गया। इसके बाद हार्दिक ने घरेलू टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं लिया। इस पर क्रिकेट पंडितों ने उन्हें घमंडी बताया। हार्दिक की आलोचना हुई, लेकिन किसी को क्या पता था कि यह ऑलराउंडर धमाकेदार वापसी की तैयारी में जुटा है।