सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी नरेन्द्र सिंह ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया
ब्यूरो,लखनऊ। सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन शुरु हो गया। केन्द्रीय राज्य मंत्री,सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर की अगुवाई में आज विधानसभा सरोजनीनगर के बाबा विनायक सिंह स्टेडियम,दादूपुर,बंथरा में आयोजित बॉलीबाल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों खूब दम दिखाया। प्रतियोगिता में विजेता रही लतीफनगर एवं विजेता एवं द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा बंथरा टीम को। खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिये सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी नरेन्द्र सिंह मौजूद थे।
खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब … इसे चरितार्थ करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टीम के सांसद कौशल किशोर ने शुरू करा दिया है। 34 मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र. विधानसभा सरोजिनी नगर के बाबा विनायक सिंह स्टेडियम दादूपुर बंथरा में ‘ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता’ भव्य आयोजन का सफल हुआ। जिसमें लोकसभा प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी- नरेंद्र सिंह, पप्पू तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह – प्रधान, दादूपुर, विवेक राजपूत-मंडल अध्यक्ष, अंकुर सिंह -प्रधान, सराय शहजादी, पीनू रावत-प्रधान भटगांव,
पिंटू तिवारी, मोनू ठाकुर सिंह, श्रीमती रेनू सिंह, प्रवीण तिवारी-बाबा कार्यालय प्रभारी, रोशन मिश्रा- सहप्रभार, भुनेंद्र सिंह मुन्ना,अमित तिवारी व अन्य साथीगण एवं खिलाड़ी उपस्थित रहें!
ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फ ाइनल मुकाबले में टीम प्रथम स्थान लतीफ नगर-विजेता एवं द्वितीय विजेता बंथरा टीम, तृतीय टीम बेंती एवं अन्य टीम रामदासपुर, टीम सैदपुर पुरही, टीम अम्बरपुर, टीम दादूपुर, टीम खांडेदेव टीमों का उत्साहवर्धन किया।