मैच के आखिरी मिनटों में नीदरलैंड ने की मैच में वापसी
नई दिल्ली। कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया। मैच में फुल टाइम खत्म होने के बाद गेम 2-2 की बराबरी के बाद मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा। एक्स्ट्रा टाइम में किसी टीम ने गोल नहीं किया। अंत में इस मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने मैच को 4-3 से जीत लिया। इस जीत के साथ ही अर्जेंटिना ने सेमीफाइन में अपना जगह पक्का कर लिया। सेमीफाइनल में अर्जेंटिना के सामने क्रोएशिया होगी। यह मैच 13 दिसंबर को खेला जाएगा।
मैच की बात करें तो नेहुएल मोरिना ने अर्जेंटीना को 35वें मिनट में 1-0 की बढ़त दिला दी। लियोनल मेसी के शानदार पास पर उन्होंने गोल किया। 73वें मिनट में मेसी ने पेनल्टी पर गोल कर दिया।वहीं, बाउट बेघोर्स्ट ने 83वें मिनट में गोल कर नीदरलैंड को मैच में वापसी करा दी। इंजरी टाइम के आखिरी मिनट (90+10वें मिनट) में बाउट बेघोर्स्ट ने दूसरा गोल कर दिया। मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया।