दिल्ली।
1. Reliance Power के शेयर
Ba l ck Rock के कोर ET F s – i S h ares MS CI India Small Cap ET F और i S hares Core M SCI इमर्जिंग मार्केट्स E T F ने अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। इस खबर के बाद से ही रिलायंस पावर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। ब्लैकरॉक फंड द्वारा शेयर खरीदने की खबर के बाद रिलायंस पावर के शेयर आज 17.55 रुपये पर चढ़ गए। इसका 52 वीक हाई 24.95 रुपये है।
2. Reliance Infrastructure शेयर
Reliance Infrastructure के शेयर आज 5% तक की तेजी के साथ 151.35 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर दिन भर अपर सर्किट में फंसे रहे। इसका 52 वीक हाई 201.35 रुपये है। पिछले पांच दिन में यह शेयर 11.31% चढ़ गया है। आपको बता दें कि देश के सबसे रईस अरबपति गौतम अडानी और कर्ज के बोझ तले दबे अनिल अंबानी की रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आर-इंफ्रा) के बीच विवाद चल रहा है। कंपनी ने मुंबई सेंटर फॉर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन में अडानी समूह की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के लिए खिलाफ दरवाजा खटखटाया है। इस बीच रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के निवेशकों ने खूब पैसे बनाए हैं।