युवा ही देश के भविष्य हैं : गिरीश चंद्र यादव, मंत्री पी.आर.डी

0
307

पीआरडी में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर

युवा ही देश के भविष्य हैं : गिरीश चंद्र यादव- मंत्री पी.आर.डी

सकारात्मक दिशा में हैं युवा शक्ति तो देश की दिशा और दशा दोनों बदल सकती है: गिरीश चंद्र यादव

   संजय पुरबिया

लखनऊ। (पी.आर.डी.) युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं। युवा शक्ति सकारत्मक दिशा में गतिमान होगी तो देश की दिशा और दशा दोनों बदल सकती है। मंगल दलों द्वारा सूबे के गांवों में शानदार काम किये जा रहे हैं। इस दौरान 150 युवक एवं महिला मंगल दल के प्रतिभागियों द्वारा महानिदेशालय परिसर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर विभाग की अपर मुख्य सचिव एवं महानिदेशक श्रीमती डिम्पल वर्मा,विशेष सचिव आनंद कुमार सिंह मौजूद थे।

जेल रोड स्थित युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग में 12 से 14 जुलाई तक युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभागीय स्वयंसेवी संगठन युवक एवं महिला मंगल दलों ने भाग लिया। सभी जनपद से एक युवक मंगल दल सदस्य एवं एक महिला मंगल दल सदस्य यानि 75 जनपदों से 150 सदस्यों ने भाग लिया।
अपर मुख्य सचिव एवं महानिदेशक श्रीमती डिम्पल वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं का वर्तमान परिपेक्ष्य में सर्वांगीण विकास करना,उनके अंदर नेतृत्व के गुणों का विकास करना,उन्हें सामाजिक दायित्वों का बोध कराना,शासन द्वारा जनपदों में चलायी जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में भागीदारी सुनिश्चित कराना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में युवाओं से संबंधित विषयों को चिन्हित कर उन पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान एवं वार्ता का आयोजन एवं प्रतिभागी युवाओं की समूह चर्चा का आयोजन किया गया।

उपनिदेशक सी.पी.सिंह ने बताया कि समापन कार्यक्रम के बाद आजादी के अमृत महोत्सव में मंत्री के नेतृत्व में 150 युवक एवं महिला मंगल दल के प्रतिभागियों द्वारा महानिदेशालय परिसर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। पी.आर.डी. बैण्ड की धुन के साथ तिरंगा यात्रा महानिदेशालय परिसर से शुरु हुयी जो ईको गार्डन चौराहा होते हुये वापस महानिदेशालय परिसर पर राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुयी। बताया कि कार्यक्रम के आखिरी दिन विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को जानकारी भी दी गयी। श्रीमती सुनीता मिश्रा,प्रोफेसर एवं डीन,स्कूल ऑफ होमसाइंस, बी. बी. ए.यू. द्वारा युवाओं को पौष्टिक आहार संबंधित जानकारियां दी गयी। मनोज श्रीवास्तव,प्रबंधक एस. पी. एम. यू., उ. प्र.कौशल विकास मिशन द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान समी उप निदेशक श्रीमती शिल्पी पाण्डेय,श्रीमती मेघना सोनकर एवं अजातशत्रु शाही सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here