सेक्टर एन-1 में पार्क की सफाई के लिये लगी नगर निगम की टीम
‘जन कल्याण सेवा समिति’ के पदाधिकारियों की मेहनत रंग ला रही है
पुरानी समिति के ‘मैंने कराया’ शब्द पर भारी पड़ रही है नई समिति की ‘हमलोगों ने किया’ वाणी
संजय पुरबिया
लखनऊ। राजधानी में अंसल और एलडीए की कालोनियों में रख-रखाव,सुरक्षा एवं पार्कों की देखभाल के लिये अनगिनत समितियां बनी है लेकिन अधिसंख्य समितियां अपने पदाधिकारियों को लेकर विवादों में है। आशियाना के सेक्टर एम-1 में भी कालोनी के विकास के लिये एक समिति बनी लेकिन काम के नाम पर ‘शून्य’…। पदाधिकारियों से विकास की बातें करने पर जवाब मिलता की ‘हम का करें’… लेकिन कुछ हफ्ते पहले कालोनी में रहने वाले सभी संवर्ग,उम्र के लोगों ने यहां व्याप्त असुरक्षा एवं बदहाल पार्क को देख तय किया की नई समिति बनायी जाये,ताकि यहां कुुछ सुधार हो सके क्योंकि आये दिन घरों में चोरी की वारदात एवं पार्क में खतरनाक जीव निकलने की वजह से सभी भयाक्रांत थे। आनन-फानन में कालोनी में नई समिति जन कल्याण सेवा समिति बनी और पदाधिकारियों ने तय किया की कालोनी में रहने वालों की सुरक्षा के लिये गार्ड तैनात किया जाये और पार्क की साफ-सफाई करायी जाये।
इसी कड़ी में आज सुबह पार्क में जेसीबी मशीन पहुंची और चहुंओर पड़े कूड़े की ढेर को उठाकर ले गयी। अब पार्क के अंदर की रंगत देखते बन रही है। समिति के पदाधिकारियों का प्रयास रहा कि नगर निगम के कर्मचारी हर दिन अल-सुबह सड़क की सफाई करने आ रहे हैं। शीघ्र ही एक सुरक्षा गार्ड भी तैनात होगा जो रात्रिपाली में कालोनी में पहरेदारी करेगा। पदाधिकारियों ने बताया कि कालोनी वही है सिर्फ ‘सोच’ में फर्क होने की वजह से ये बदलाव दिखने लगा है। पहले की समिति पदाधिकारियों से भी हमलोग कई बार पार्क की सफाई,सुरक्षा व्यवस्था पर बात करते थे लेकिन जवाब टाल-मटोल वाला ही मिलता रहा। यदि कोई काम कराते भी थे तो ‘मैंने’ कराया’ का भाव दिखता था लेकिन अब नई समिति के पदाधिकारी मिलकर काम ‘हमलोगों ने कराया’ के भाव से करा रहे हैं।