अखिलेश ने पम्‍पी पर छापे को बताया बदनाम करने की साजिश, बोले-हिटलर के यहां सिर्फ एक मिनिस्‍टर था, BJP पूरी प्रोपेगेंडा पार्टी

0
938

समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्‍पराज जैन पम्‍पी के ठिकानों पर जारी छापेमारी के बीच पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्‍नौज पार्टी ऑफिस पर प्रेस कॉफ्रेंस की। अखिलेश ने बीजेपी को जमकर कोसा और जमकर वार किए। उन्‍होंने कहा कि जब बीजेपी की डिजिटल टीम समाजवादी इत्र बनाने वाले की सही पहचान नहीं कर पाई और गलती से उनके ही समर्थक पीयूष जैन के घर छापा पड़ गया तो सच बाहर आ गया। उन्‍होंने कहा कि पीयूष जैन के यहां छापामारी के दौरान सपा को बदनाम करने की खूब कोशिश की गई। हिटलर के जमाने में उनके यहां सिर्फ एक प्रोपेगेंडा मिनिस्‍टर था। यहां पूरी की पूरी प्रोपेगेंडा पार्टी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here