गोरखपुर-बांसगांव लोकसभा में मतदान शुरू, बूथों पर लगी है लंबी लाइन

0
135

संवाददाता, गोरखपुर। जिले की दोनों लोकसभा सीटों गोरखपुर और बांसगांव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए जिला प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं।

बूथों के 100 मीटर के दायरे तक कोई भी मतदाता अपने नीजी वाहन या आटो, टैक्सी आदि से जा सकता है। सिर्फ यह ध्यान रखना होगा कि किसी प्रत्याशी या पार्टी विशेष की ओर से वाहन का इंतजाम न किया गया हो। धूप से बचने के लिए सभी बूथों पर छाया, पानी समेत सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

सुबह मतदान शुरु होने से पहले 5.30 से 6 बजे तक पार्टी प्रत्याशी, उनके पाेलिंग एजेंट की मौजूदगी में सभी बूथों पर माक पोल होगा। ठीक सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जाएगा। शाम छह बजे के बाद भी यदि किसी बूथ पर लाइन में मतदाता लगे रहेंगे तो सभी को मतदान का मौका दिया जाएगा।

गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 20 लाख 97 हजार 202 मतदाता सभी 13 प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। इनमें 11 लाख 23 हजार 868 पुरुष और 9 लाख 73 हजार 160 महिला और 174 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।

इसी तरह बांसगांव लोकसभा सीट के के लिए कुल 18 हजार 20 हजार 854 मतदाता सभी आठ प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे। इनमें नौ लाख 68 हजार 212 पुरुष और 8 लाख 52 हजार 555 महिला मतदाता और 87 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here