हेल्थ डेस्क, लखनऊ। मई के बीतते समस के साथ ही गर्मी का सितम भी बढ़ता जा रहा है। लोगों का हाल गर्मी से बेहाल कर दिया है। चिलचिलाती धूप से लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल कर दिया है। त्वचा धूप से झुलस रही है और शरीर पसीने से भीगने लगा है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों गर्मी के तेवर और तीखे होने वाले हैं। ऐसे में इस दौरान अपनी सेहत का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। खासकर हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को इस मौसम में थोड़ा ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
जरा सी लापरवाही से ब्लड शुगर तेजी से बढ़ सकती है। गर्मियों में शरीर में पानी की कमी से ब्लड शुगर पर तेजी से असर पड़ता है। इसलिए इस मौसम में गर्मी के कारण ब्लड प्रेशर और बढ़ने का खतरा रहता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बिगड़ने न दें। गर्मियों में हाई बीपी और शुगर के मरीजों को कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।