गोरखपुर। 18 वर्ष की गौरी मिश्रा की बैडमिंटन खेलते समय शुक्रवार को मौत हो गई। वह ठंड के दिनों में घर में कभी-कभार बैडमिंटन खेलती थी। डीएवी पीजी कालेज में उसने बैडमिंटन खेलते अन्य छात्राओं को देखा तो मैदान में पहुंच गई। थोड़ी ही देर बैडमिंटन खेला कि अचानक गिर गई। सहारा देने वाली छात्रा का कहना था कि गौरी अचानक लड़खड़ाई तो लगा कि गर्मी से गश आ गया, लेकिन वह उठी नहीं। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हृदय रोग विशेषज्ञों से बात की तो उन्होंने इसे सडेन कार्डियक अरेस्ट यानी अचानक हृदय गति का बंद हो जाना बताया।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ
डा. दीपक तिवारी, हृदय रोग विशेषज्ञ हार्ट अटैक के कई कारण हो सकते हैं। खेलते समय भी लोगों की मृत्यु हो जाती है। अगर किसी को सांस लेने में दिक्कत हो या धड़कन ऊपर-नीचे होती हो तो हृदय की जांच जरूर करा लें। यह सबके लिए जरूरी है।
डा. दिनेश सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ खिलाड़ियों में हार्ट अटैक के कई मामले मिले हैं। अचानक खेलना या बिना आदत ज्यादा देर तक खेलने वालों में कई बार समस्या देखी गई है। हृदय की मांसपेशियां ज्यादा मोटी हो जाती हैं। इसे हाइपरट्रोफिक कार्डियोमायोपैथी (एचसीएम) कहते हैं।