आरटीओ आफिस मेंं एसटीएफ का छापा,काउंटर 6 का दबंग बाबू को दबोचा फिर छोड़ा
संंजय पुरबिया
लखनऊ। राजधानी में आरटीओ कार्यालय में आये दिन दलालों का वीडियो जारी होता रहता है। बेखौफ होकर दलाल कहते हैं कि आपलोग जो रुपये दे रहे हो इसमें हमलोगों के अलावा अधिकारियों का भी हिस्सा जाता है। ये सच है। एक-एक अधिकारी के प्रतिदिन की कमाई हजारों में है। रक्षा बंधन से पूर्व एसटीएफ ने आरटीओ कार्यालय में काउंटर नंबर 6 पर तैनात बाबू किशन कुमार को उठाकर ले जाती है। चर्चा था कि दूसरे राज्यों से कुछ लग्लरी गाडिय़ों के ट्रांसफर का मामला था। किशान कुमार ट्रांसफर के केस देखते हैं और मोटी कमाई भी होती है। खैर,एसटीएफ उठाकर पूरी भौकाल के साथ ले गयी लेकिन देर रात किशन कुमार कॉलर चौडिय़ाकर लौट भी आये।
चर्चा है कि उन्हें बाहर निकालने में किसी माननीय का हाथ रहा। बात जो भी हो,इनलोगों का काकस बेहद मजबूत है। तभी तो दलालों ने दूसरे राज्यों से आने वाली लग्जरी गाडिय़ों एनओसी लखनऊ के पते पर कराने लाये थे। खैर,मामले को पूरी तरह से दबा दिया गया है। यूं कहा जाये कि एआरटीओ की कुर्सी पर फिक्स कमाई है। यदि किसी दिन कमाई कम होती है तो साहेबों का मूड बेहद खराब हो जाता है। इस अवैध धंधा में यहां बैठने वाले सरकारी दलाल यानि बाबू और बाहरी दलाल,जो फाईल लेकर आते हैं।