धर्मवीर प्रजापति ने मुरादाबाद के जिला कारागार में किया योग
बंदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता मानक के अनुसार रहनी चाहिये
संवाददाता
लखनऊ। कारागार एवं होमगार्ड राज्यमंत्री,स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने मुरादाबाद के जिला कारागार में कारागार विभाग के अधिकारियों एवं कैदियों के साथ आज योग किया। योगाभ्यास के बाद महिला बंदियों की बच्चियों के लिये बनाये गये पार्क का उद्घाटन किया। मंत्री ने उपस्थित बच्चों को उपहार स्वरूप खिलौना भी दिया एवं महिला बंदियों का उत्साहवर्धन किया।
श्री प्रजापति ने योग करके संदेश दिया कि हम सभी को योग करना चाहिये, इससे स्वस्थ शरीर के साथ ही मानसिक शांति प्राप्त होती है। कहा कि योग हमारी सनातन परम्परा रही है। हमारे यहां अनेक ऋषियों, मुनियों ने इस विद्या को अपनाते हुये हजार- हजार वर्षों तक जीवित रहें।
श्री धर्मवीर प्रजापति योग करने के बाद जिला कारागार मुरादाबाद का निरीक्षण किया एवं कैदियों के स्वास्थ्य, उनको मिलने वाले भोजन एवं जेल की सुरक्षा के विषय में जानकारी ली।
अधिकारियों को निर्देश दिये कि बंदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता मानक के अनुसार रहनी चाहिये। साथ ही उन्होंने बंद महिला कैदियों के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।