नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने विनय कुमार त्रिपाठी की रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। त्रिपाठी इस समय उत्तर-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हैं। उत्तर-पूर्व रेलवे के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, त्रिपाठी ने रुड़की से बीटेक (इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग) किया। 1983 में इंडियन रेलवे सर्विस आफ इलेक्टि्रकल इंजीनियर्स (आइआरएसईई) के माध्यम से वह रेलवे में शामिल हुए। उनकी पहली पोस्टिंग उत्तर रेलवे में सहायक विद्युत अभियंता के रूप में थी।
अपने प्रभावशाली करियर में त्रिपाठी ने उत्तरी, मध्य और पश्चिम रेलवे में विद्युत विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। इसके साथ-साथ उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर-मध्य रेलवे, प्रयागराज और मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर, अतिरिक्त महाप्रबंधक, पश्चिम रेलवे के कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। वह रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य भी रहे हैं। उन्होंने स्विट्जरलैंड और अमेरिका में उच्च प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है।त्रिपाठी ने अत्याधुनिक तीन चरण वाले इंजनों को शुरू करने और उनके स्वदेशीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो अब भारतीय रेलवे के लिए बहुत उपयोगी है। उनके कुशल मार्गदर्शन में उत्तर-पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड की दो शील्ड जीती। इनमें से एक बिक्री प्रबंधन में और दूसरी रनिंग रूम श्रेणी में है। त्रिपाठी को रेलवे प्रबंधन और प्रशासन का व्यापक अनुभव है। वह रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय हैं।