उत्तर प्रदेश सरकार लाउडस्पीकर हटाने की कार्यवाही जारी है।

बरेली के मंदिर-मस्जिदों से हटाए गए लाउडस्पीकर

धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर की आवाज की कम

बरेली में बुधवार को शासन के आदेशानुसार धार्मिक स्थलों से धार्मिक गुरुओं और पुजारियों की सहमति से लाउडस्पीकर उतरबाएं गए. इसके साथ ही करीब 150 धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज (ध्वनि तीव्रता) को कम किया गया है.शहर की पुलिस लगातार धार्मिक स्थलों को चिंहित करने के काम में जुटी है.सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में बुधवार को शहर की कोतवाली, प्रेमनगर,इज्जतनगर, किला और बारादरी थाना पुलिस ने अपने-अपने इलाकों के मंदिर-मस्जिदों से लाउडस्पीकर को उतरवाया.धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने में धर्म गुरुओं ने सहयोग किया.जिले में 10 मंदिर और 20 मस्जिदों से पहले दिन लाउडस्पीकर उतरे हैं, जबकि, 150 धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर की आवाज को कम किया गया.पुलिस-प्रशासन की टीम भी धर्मगुरुओं को समझाने में जुटी है.मस्जिदों के इमाम और मंदिर के पुजारियों को लाउडस्पीकर की आवाज कम करने को कहा गया.इसके बाद भी शिकायत मिलने पर लाउडस्पीकर को उतारने की चेतवानी दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published.