अग्निपथ योजना के खिलाफ जगह जगह बवाल आगजनी तोड़फोड़

अग्निपथ स्कीम को लेकर आगरा में कई जगह हुआ बवाल, एक्सप्रेस वे 3 घंटे तक रहा जाम

आगरा. युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी लेकिन अब यह योजना केंद्र सरकार के लिए गले की फांस बनती चली जा रही है. युवा इस योजना के समर्थन में बिल्कुल नहीं है पिछले 2 दिनों से लगातार इस योजना के विरोध में प्रदर्शन जारी है. केंद्र सरकार की सेना भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना के विरोध में आगरा-ग्वालियर हाईवे पर युवा पहुंचे जहाँ जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर एसओ मलपुरा फोर्स के साथ मौके पर आ गए. हंगामा कर रहे अभ्यार्थियों ने एसओ की गाड़ी पर पथराव कर दिया. इससे पुलिस​ कर्मियों ने भागकर खुद को किसी तरह बचाया.

There was ruckus in many places in Agra over Agneepath scheme, the expressway remained jammed for 3 hours
There was ruckus in many places in Agra over Agneepath scheme, the expressway remained jammed for 3 hours

आगरा—ग्वालियर हाईवे थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव बाद पर सैकड़ों अभ्यार्थी अग्निपथ योजना विरोध में शुक्रवार सुबह नौ बजे से ही जमकर हंगामा कर रहे थे. उन्होंने आगरा-ग्वालियर हाईवे को जाम कर दिया. इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.जाम की सूचना मिलते ही एसओ मलपुरा तेजवीर सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने हंगामा कर रहे अभ्यार्थियों को शांत करने का प्रयास किया. इस पर आक्रोशित अभ्यार्थियों ने एसओ की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. युवाओं ने पथराव भी किया. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह खुद बचाया. इसके बाद एसओ ने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी

There was ruckus in many places in Agra over Agneepath scheme, the expressway remained jammed for 3 hours
There was ruckus in many places in Agra over Agneepath scheme, the expressway remained jammed for 3 hours

आक्रोशित अभ्यार्थियों ने एसओ की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी जिसके बाद सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण पश्चिम सत्यजीत गुप्ता व सीओ अछनेरा राजीव सिरोही कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने अभ्यार्थियों को हाईवे से खदेड़ दिया. इसके बाद आक्रोशित अभ्यर्थी भांड़ई रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए. इस पर एसपी ग्रामीण ने स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी. अभ्यर्थी फिर से हाईवे पर आ गए और हंगामा करने लगे. इस दौरान अभ्यर्थियों ने पुलिस को काफी चकमा दिया. आगरा ग्वालियर हाईवे पर सैकड़ो युवा 2:30 घंटे से जमकर हंगामा कर रहे थे. पुलिस अभ्यार्थियों को शांत करने का हर संभव प्रयास कर रही थी.

आगरा-नोएडा एक्सप्रेसवे पर आगरा का खंदौली टोल बंद कर दिया गया . मथुरा और अलीगढ़ सीमा में बवाल की आशंका को लेकर एक्सप्रेस वे पर खंदौली टोल प्लाजा पर गाड़ियां रोक दी गई. ऐसे में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. करीब तीन घंटे बाद स्थिति को सामान्य किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.