एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

 

दिल्ली – योगी सरकार द्वारा यूपी में किए जा रहे पुलिस एनकाउंटर्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया है, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से 3 हफ्ते के अंदर जवाब देने के लिए कहा।

गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश में हाल के महीनों में 500 पुलिस एनकाउंटर्स हुए हैं, जिनमें अब तक 58 लोग मारे जा चुके हैं, फरवरी 2018 में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 10 महीने के कार्यकाल में अब तक प्रदेश में पुलिस और अपराधियों के बीच 1142 एनकाउंटर की लिस्‍ट जारी की थी, साथ ही बताया था कि 2744 अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, इस दौरान 34 बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया।

यूपी सरकार की ओर से बताया गया था कि पश्चिम उत्तर प्रदेश इस मामले में सबसे आगे रहा, अकेले मेरठ जोन में ही 449 इनकाउंटर हुए, इनमें 985 की गिरफ्तारी हुई, जबकि 22 अपराधी मारे गए और 155 घायल हुए। इनमें 128 पुलिसकर्मी घायल भी हुए, जिनमें से 1 शहीद हुआ, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 20 मार्च 2017 से 31 जनवरी 2018 के बीच उत्तर प्रदेश में कुल 1142 पुलिस एनकाउंटर हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.