अपनी मांगो को लेकर देश के गृहमंत्री से मिला NMOPS टीम का प्रतिनिधि मंडल, गृहमंत्री ने टीम को दिया आश्वासन

दिल्ली – NMOPS की एक टीम का प्रतिनिधि मंडल रविवार को अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में गृहमन्त्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
इस दौरान गृहमंत्री से हुई बातचीत में देश के 48 लाख पेंशन विहीन कर्मचारियों की भावनाओं से अवगत कराते हुए उनके साथ हो रहे अन्याय की भी जानकारी गृहमन्त्री को दी।
साथ ही NPS व्यवस्था की तमाम प्रकार की खामियों के बारे में भी गृहमंत्री को बताया।
देश के गृहमंत्री ने NMOPS के प्रतिनिधि मंडल की समस्याओं को सुना साथ ही टीम को आश्वस्त भी किया कि NPS योजना वास्तव में कर्मचारी हित में नहीं है इसलिए वो खुद इसके दुष्प्रभावों से सम्बन्धित सभी दस्तावेज तैयार करके NMOPS टीम से जल्द मीटिंग करके और इसके साथ-साथ वित्तमंत्री भारत सरकार से मिलकर इस विषय में चर्चा करेंगे जिससे समस्याओं का समाधान हो सके।
NMOPS के प्रतिनिधिमंडल में विजय कुमार बंधु सहित, डॉ० नीरजपति त्रिपाठी, मंजीत सिंह पटेल, आक़िल अख्तर, जगदीश यादव, भरत शर्मा और मीडिया प्रभारी राजेश यादव भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.