नेट की स्पीड से हैं परेशान तो इस कंपनी का नेट देगा आपको अन्य नेटवर्कों से ज्यादा दमदार स्पीड

नई दिल्ली – पहले टेलीकॉम कंपनियों में रोज नए टैरिफ को लाने की होड़ रहती थी लेकिन अब टैरिफ रेट की जगह अब जंग इंटरनेट स्पीड को लेकर शुरू हो गई है। एयरटेल कई विज्ञापन में दावा करती है कि उसकी इंटरनेट सबसे तेज है, लेकिन अप्रैल में जो आंकड़े सामने आए हैं वह कुछ और ही कहते हैं। अप्रैल में रिलायंस जियो सबसे तेज डाउनलोड स्पीड देने वाली 4जी दूरसंचार कंपनी रही है। वहीं आइडिया सेल्युलर की अपलोड स्पीड सबसे बेहतर दर्ज की गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के माईस्पीड पोर्टल के मुताबिक अप्रैल में जियो की डाउनलोड स्पीड 19 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) रही। यह उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी भारती एयरटेल की 9.3 एमबीपीएस स्पीड से लगभग दोगुनी है।

इसके अलावा वोडाफोन और आइडिया की डाउनलोड स्पीड क्रमश: 6.8 एमबीपीएस और 6.5 एमबीपीएस रही है। वहीं इस अवधि में आइडिया की अपलोड स्पीड सबसे अधिक यानी 6.3 एमबीपीएस रही। जबकि वोडाफोन की अपलोड स्पीड 5.2 एमबीपीएस , जियो की 4.8 एमबीपीएस और एयरटेल की 3.8 एमबीपीएस रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.