प्रमुख सचिव पर घूस लेने का आरोप लगाने वाले अभिषेक गुप्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव शशि गोयल पर रिश्वत का आरोप लगाने वाले अभिषेक गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभिषेक गुप्ता ने शशि गोयल की राज्यपाल से शिकायत की थी जिसके बाद राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से जांच की मांग की थी। राज्यपाल के संज्ञान में आने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गई थी जिसके बाद इस मामले में आज एक नया मोड़ सामने आ गया। प्रमुख सचिव की राज्यपाल से शिकायत करने वाले अभिषेक गुप्ता के खिलाफ दर्ज ही मुकदमा दर्ज कर अभिषेक गुप्ता को उसके ही घर से गाजीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं अब इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव राजीव कुमार को अभिषेक गुप्ता के हरदोई स्थित पेट्रोल पंप की स्थापना संबंधी मामले की तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दे दिए।

वहीं इस मामले में अभिषेक गुप्ता ने कहा है अगर इस मामले में मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मै आत्मदाह कर लूंगा, अभिषेक गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैने मामले की शिकायत की तो उल्टा मेरे खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर दी गई। लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक,”बीजेपी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद अभिषेक से पूछताछ की जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.