महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर पूरी तरह संवेदनहीन बर्ताव कर रही है बीजेपी सरकार – अखिलेश यादव

लखनऊ – यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बुधवार को मेरठ घटना को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा साथ ही अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर भरोसा दिलाते हुए कहा कि पीड़ित युवती की हर संभव मदद की जाएगी। अखिलेश यादव ने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर पूरी तरह संवेदनहीन बर्ताव कर रही है और वह इसे रोक पाने में पूरी तरह असफल है। साथ ही उन्होंने कहा कि कि भाजपा राज में महिलाओं व बच्चियों के सम्मान तथा सुरक्षा की गारंटी नहीं है। अपराधी बेखौफ हैं। समाजवादी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे।

बताया जा रहा है कि जिस छात्रा के साथ घटना हुई उसकी उम्र 14 साल और 10वीं की छात्रा है। उसे दो युवक तंग करते थे। छेड़छाड़ का विरोध करने पर 17 अगस्त को सुबह 10 बजे 6 लोग जबरन उसके घर में घुस गए और उस पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। उन्होंने बताया कि इससे युवती 70 प्रतिशत जल गई। पीड़िता के बयान के बावजूद पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में ढिलाई बरती गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.