लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव के रहने वाले ओम नारायण यादव पुत्र अमरनाथ यादव की जेद्दा सऊदी अरब में 21 अगस्त को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। ओमनारायण सड़क किनारे खड़े थे उसी दौरान खड़ी ट्रक पीछे की ओर हुयी और उससे दब कर उनकी मौत हो गयी। चालक पाकिस्तानी था। पुलिस ने शव को पंचनामा के लिये भेज दिया है।
परिजनों ने बताया कि उन्नाव के हुसैननगर निवासी सिपको कंपनी में जेद्दा,सऊदी अरब में काम करते थे। 21 अगस्त की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे वे कंपनी के अंदर खड़े थे। वहीं पर एक ट्रक खड़ा था और चालक ने बिना पीछे देखे गाड़ी बैक कर दिया। पीछे खड़े ओमनारायण यादव ट्रक की चपेट में आ गये और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शव को पंचनामा के लिये भेज दिया। मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। उन्नाव प्रशासन के सहयोग से ओमनासन यादव का शव उन्नाव मंगाया जा रहा है।