बिजनौर । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में गुलदार का आतंक थम नहीं रहा है। जिले में आए दिन गुलदार लोगों को शिकार बना रहा है। मंगलवार को भी अलग-अलग स्थानों पर गुलदार ने तीन लोगों को घायल कर दिया। वहीं, गुलदार के हमले से लोगों दहशत फैली हुई है। आलम यह है कि अब तो लोगों का खेतों में जाना ही दुश्वार हो गया है।
घटना – 1
जिले के गांव सौफतपुर के जंगल में एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया। वहीं, हमले के दौरान किसी तरह व्यक्ति ने भागकर अपनी जान बचाई। उधर, गुलदार द्वारा किए गए हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताया गया कि थाना नांगल सोती के ग्राम सौफतपुर निवासी अवनीश पुत्र शीशपाल मंगलवार सुबह खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान एक गुलदार ने पीछे से आकर हमला कर दिया। वहीं, अवनीश ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।घटना – 2
बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र में भी गुलदार ने पूर्व प्रधान के बेटे पर हमला कर दिया। बताया गया कि बाबा झारखंड शिव मंदिर से जल चढ़ाकर अपने घर लौट रहे पूर्व प्रधान के बेटे पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
घटना – 3
गुलदार के हमले से मजदूर घायल