सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे स्मृति उपवन,मौके पर थे नगर आयुक्त
गडढे् में गिरा नौजवान,प्रतिनिधि ने लगायी अधिकारियों को फटकार, पहुंचाया लोकबंधु हॉस्पिटल
ब्यूरो लखनऊ। सावन का महीना और पहली मूसलाधार बारिश ने जहां आशियाना में रहने वालों को घर में ही दुबके रहने की चेतावनी दी वहीं नगर निगम के अफसरानों के फर्जी वादों की धज्जियां उड़ा दी। नालों,नालियों की सफाई और सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर हर बारिश के तरह इस बार भी सवालिया निशान लग गया है। मूसलाधार बारिश की वजह से पूरा शहर लबालब रहा तो सरोजिनीनगर विधान सभा क्षेत्र कैसे अछूता रहता। पूरा इलाका पानी से भर गया,लोगों के घरों में पानी भरने से इसमें रहने वाले लोगों के माथे से आक्रोश का पसीना छूट रहा था। बरसात की आक्रामकता देख मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने मोर्चा संभाला।
उन्होंने तत्काल अपने कामरेडस को जल निकासी के लिये लगाया। लोकसभा प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी अपनी टीम के साथ बरसात में पहुंचे स्मृति उपवन और नगर निगम के आयुक्त सहित पूरी टीम को बुला लिया। तत्काल नगर निगम द्वारा पंप लगाकर पानी निकाली की व्यवस्था कराने के साथ ही लगभग सभी वार्डों में जाकर नागरिकों को आश्वस्त किया कि जलभराव से शीघ्र निजात मिल जायेगा।
वहीं स्मृति उपवन चौराहा में पीडब्ल्यूडी एवं जल निगम की लापरवाही के चलते चौराहे पर ही गड्ढे में बाइक के साथ एक लड़का गिर गया । सूचना मिलते ही प्रवीण अवस्थी वहां पहुंचे और लापरवाह अधिकारियों को जमकर फ टकार लगायी। उसी समय बाइक समेत लड़के को सुरक्षित बाहर निकलवा कर लोकबंधु हॉस्पिटल पहुंचाया।