तीसरा मोर्चा तो बना लें, फिर मैं भी हो जाऊंगा शामिल
इटावा। भारतीय सुहेल देव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश में संविधान से जो खिलवाड़ हो रहा है वह सब जानते हैं, जो संविधान में बाबा साहब ने व्यवस्था दी है उसी को अगर लागू कर दिया जाए तो भारत देश सोने की चिड़िया हो जाएगा। महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। उसे कंट्रोल करने की बात कोई नहीं कर रहा है, सिर्फ जनता को भटकाया जा रहा है। राजभर मंगलवार को इटावा में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कही।
ओमप्रकाश राजभर ने पीडीए गठबंधन पर कहा कि जिस दिन अखिलेश, मायावती, नीतीश कुमार सभी लोग एक मंच पर हो जाएंगे और मुझे दो घंटे पहले बता देंगे हम भी वहां पर पहुंच जाएंगे और तीसरे मोर्चे में शामिल हो जाएंगेभाजपा में जाने के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमें खुद ही नहीं पता है तो हम कैसे मान लें, कोई नेतृत्व तो हमसे बात करें तब तो विश्वास किया जाए, अभी हम जनता के बीच हैं किसी से कोई बात नहीं है।