सास ने कहा- दामाद का दूसरी लड़की से चल रहा है अफेयर
ऋषि की महिला मित्र की तलाश में जुटी पुलिस
ऋषि ने कहा था- बुरा होगा अंजाम
संवाददाता
उन्नाव। वन विभाग में सेक्शन अफसर के पद पर उन्नाव में तैनात ऋषि वर्मा की शिक्षिका पत्नी प्रीति की मौत के मामले में मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने वन अधिकारी और उसकी प्रेमिका के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस वन अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सिंहपुर स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट में सोमवार रात संदिग्ध हालात में वन अधिकारी ऋषि वर्मा की शिक्षिका पत्नी प्रीति की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। मृतका की मां मालती सिंह ने बिठूर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें दामाद ऋषि को शराबी और आवारा किस्म का बताया। आरोप है कि ऋषि का पांच महीने से बर्रा की एक लड़की से अफेयर चल रहा था, जिसकी जानकारी प्रीति ने अपनी मां और पिता रूप सिंह को दी थी।
मालती के अनुसार, 19 जून की सुबह प्रीति मायके आई थी तब उन्होंने समझा बुझाकर वापस ससुराल भेज दिया था। आरोप है कि सोमवार रात ऋषि ने फोन कर कहा कि अपनी बेटी को समझा लो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। इस पर वह थोड़ी देर बाद रात में ही गुलमोहर अपार्टमेंट पहुंचीं, जहां फ्लैट में ताला बंद मिला। उन्होंने ऋषि को फोन करके बुलाया, जब वह फ्लैट में घुसी तो प्रीति का शव पंखे के सहारे लटका रहा था।
दूसरी ओर आरोपी ऋषि ने पुलिस को बताया कि सोमवार आधी रात के बाद उसकी पत्नी प्रीति ने छत के पंखे में गमछे के सहारे फांसी लगा ली थी। जब उसने प्रीति फंदे पर लटके देखा तो वह उसे एलएलआर अस्पताल ले गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की महिला मित्र की तलाश की जा रही है।