मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) में चल रहे आयुर्वेद महासम्मेलन में पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। महासम्मेलन में सीएम योगी ने मेरठ के इतिहास के बारे में चर्चा की तो वहीं राज्यपाल ने आयुर्वेद के गुण बताए।
उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री और सीएम योगी के कार्यों की न केवल प्रशंसा की, बल्कि ये भी कहा कि आयुर्वेद में कोई ऐसी औषधि बने जो राज्यसभा, संसद, और विधानसभा की गरिमा को बनाए रख सके। जिस समय मंच पर मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए नाम लिए जा रहे थे तो एक खामोशी का माहौल था, लेकिन जैसे ही सीएम योगी का नाम लिया गया तो तालियों के साथ जय श्री राम के नारों से हॉल गूंज उठा। नारे लगाने वालो में न केवल कॉलेज के छात्र छात्राएं थी, बल्कि अन्य लोग भी शामिल थे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरठ का इतिहास काफी पुराना है। ये धरती महाभारत के हस्तिनापुर से भी जुड़ी है। उन्होंने कहा कि एक बार एक कार्यक्रम में बच्चों से मिला तो 80% बच्चों को एमबीबीएस की मेरिट में नाम न आने पर आयुर्वेद में एडमिशन लेना पड़ा।