विपक्ष की न झुकने वाली आवाजों को दबाने में लगी है सरकार: प्रियंका गांधी
शनिवार को तेजस्वी यादव को दी गई नई तारीख
पटना ।भारतीय रेलवे में ‘नौकरियों के बदले जमीन’ घोटाले से मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ छापेमारी की। इस छापेमारी में एक करोड़ रुपये का अघोषित कैश ईडी की टीम को मिला है। ईडी के अधिकारी ने शनिवार को बताया कि लैंड फोर जॉब स्कैम के मामले में लालू यादव के परिवार के खिलाफ छापों में एक करोड़ रुपये की अघोषित नकदी जब्त की है। साथ ही स्कैम से हासिल की 600 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है। केन्द्रीय एजेंसी ने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार और उनके सहयोगियों के लिए रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्रों में किए गए निवेशों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
ईडी ने शुक्रवार को लालू प्रसाद के पुत्र व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित परिसर सहित परिवार के सदस्यों के विभिन्न परिसरों पर छापा मारा।इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि लालू प्रसाद के करीबी सहयोगियों और परिवार के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 53 लाख रुपये नकद, 540 ग्राम सोना, 1.5 किलोग्राम वजन के सोने के आभूषण और 1900 अमेरिकी डॉलर जब्त किए हैं। जांच एजेंसी के एक अधिकारी के मुताबिक, घोटाले के सिलसिले में लालू प्रसाद के करीबी सहयोगियों और परिवार के सदस्यों के आवासों पर शुक्रवार को की गई छापेमारी में उपरोक्त बरामदगी की गई।राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित घरों सहित 15 स्थानों पर छापे मारे गए।
इधर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि बीजेपी की केंद्र सरकार विपक्ष की न झुकने वाली आवाजों को दबाने में लगी है। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई इसका एक हिस्सा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘भाजपा सरकार विपक्ष की मुखर आवाजों से इतनी भयभीत क्यों है ?’ उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया कि सरकार सारे हथकंडे अपनाकर बस विपक्ष की न झुकने वाली आवाजों को दबाने की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा, ‘जनता सब देख रही है, इसका हिसाब लेगी।
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि तेजस्वी को पहले चार मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन वह सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुए थे। इसके बाद शनिवार के लिए एक नई तारीख दी गयी। यह मामला रेलवे में कथित तौर पर नौकरी पाने के लिए लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन देने या सस्ती जमीन बेचने से संबंधित है। यह मामला उस वक्त का है, जब राजद प्रमुख 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे।