संवाददाता
लखनऊ। आधुनिक इतिहास और राजनीति विज्ञान विभाग, श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज, के संयुक्त तत्वावधान में श्री अरविंद की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य वक्ता प्रो. शीला मिश्रा, सांख्यिकी विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय रहीं। प्रो. मिश्रा ने श्री अरविंद घोष के महर्षि अरविंद बनने के पूरे संघर्ष को रेखांकित करते हुये उनके विचारों की आज के दौर में वैश्विक परिदृश्य में उनकी प्रासंगिकता पर बल दिया।
विशिष्ट अथिति श्री अरविंद न्यास के ट्रस्टी विनोद मिश्र ने बच्चों को संबोधित करते हुये उन्हें प्रश्नोत्तरी के लिये उत्साहित किया, जिसके परिणाम स्वरूप बच्चों ने खूब खुल के प्रश्न किये। मंच संचालक प्रो. सिद्धार्थ सिंह ने श्री अरविंद के एकात्म योग और अतिमानस से साक्षात्कार कराते हुये उनके साहित्यिक अवदान की भी चर्चा की। अथितियों का स्वागत राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॅा. शुचि मिश्रा ने पौधों के साथ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कला संकाय के प्रभारी प्रोफ़ेसर एस. सी. हजेला ने की। कार्यक्रम के सह आयोजनकर्ता प्रोफेसर बृजेश मिश्र, डॉ. आरुणि और डॅा. भदौरिया थे। इस दौरान छात्र छात्राओं में जबरदस्त उत्साह रहा साथ ही वो आश्चर्य चकित थे कि कहीं भी कोर्स में श्री अरविंद क्यूं नहीं पढ़ाये जाते।