आतंकवाद का ‘पनाहगार’ है पाकिस्तान, बिलावल भुट्टो भारत को ‘ज्ञान’ ना दें  : विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह

0
256

विधायक राजेश्वर सिंह ने बिलावल भुट्टो को दिया करारा जवाब : पाकिस्तान है आतंकवाद का पनाहगार

इतिहास से सीख ले भुट्टो, आतंकवाद ने ही ली थी उनकी मां की जान: विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह

संजय पुरबिया

लखनऊ। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गयी आपत्तिजनक व अमर्यादित टिप्पणी पर पूरे देश में रोष है। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने भुटटो को करारा जवाब देते हुये कहा कि इतिहास से सीख लो क्योंकि आतंकवाद ने ही तुम्हारे मां की जान ली थी। पाकिस्तान आतंकवाद का पनाहगार है इसलिये भारत कोज्ञान ना दें। भुट्टो के बयान से पूरे देश में उबाल है और देशव्यापाी विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। शनिवार को इस बयान के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूं का और फ़ोटो को जलाकर भुट्टो के शर्मनाक बयान की कड़ी निंदा की।

 

पीएम मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सरोजनीनगर विधायक डॅा. राजेश्वर सिंह ने पाकिस्तान और बिलावल भुट्टो को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने इस बयान को निंदनीय और पाकिस्तान को वैश्विक आतंकी नेटवर्क का मुख्यालय बताया। कहा कि संयुक्त राष्ट्र में बिलावल भुट्टो द्वारा दिया गया बयान निम्न स्तर का है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री इस तथ्य को नहीं नकार सकते कि उनका देश आतंकवाद का पनाहगार है जिसने उनकी मां बेनजीर भुट्टो को भी निशाना बनाया था। उन्होंने कहा कि बिलावल भुटटो को इतिहास से सीख लेनी चाहिये और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को ज्ञान देने से बचना चाहिये। पाकिस्तान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीकों से आतंकवाद को उकसाता है, मदद पहुंचाता है और रक्तरंजित गतिविधियों को बढ़ावा देता है।
विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुनिया का सबसे बड़ा स्वैच्छिक संगठन है। 10 मिलियन से अधिक आरएसएस सेवक मजबूती से काम कर रहे हैं तथा भारतीयों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिये जमीनी स्तर पर बेहतरीन रूप से कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व भारत ने विभिन्न वैश्विक मंचों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। भारत की विदेश नीति की विश्व स्तर पर सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व आरएसएस आतंकवाद के खिलाफ सख्त हैं और वैश्विक शांति के लिये उनका दृष्टिकोण पाक की आतंकवादी रणनीति के विपरीत है।


Warning: A non-numeric value encountered in /home/rxbfjlrr2wjp/public_html/sailehar.com/wp-content/themes/Newspaper/includes/wp_booster/td_block.php on line 997

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here