पीएम के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में आशियाना चौराहे पर बिलावल भुटटो का पुतला फूंका गया
ब्यूरो
लखनऊ। सरोजनीनगर विधान सभा के आशियाना पॉवर हाऊस चौराहे पर भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंत्री मनीष शुक्ला के नेतृत्व में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुटटो द्वारा शुक्रवार को न्यूयार्क के संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में पुतला फूंका।
मनीष शुक्ला ने कहा कि बिलावल भुट्टो होश में आओ,प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित दिप्पणी करने से पहले सोच लेते कि पाकिस्तान के आतंकियों ने ही तुम्हारी मां की हत्या की थी। ये बार-बार साबित हो चुका है कि पाकिस्तान आतंकियों को संरक्षण देता चला आ रहा है। बावजूद इसके हमारे देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह का बचकाना बयान देने से बाज नहीं आ रहे हो। इस दौरान राजेश चौधरी,अभिषेक पाण्डेय,रिशु पाण्डेय,उत्तम मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।