आशियाना में पीएनबी लगायेगी कस्टम मीट: व्यापारियों को हर सुविधा देने में बैंक कटिबद्ध है-प्रबंधक

0
246

पीएनबी की शानदार पहल: आशियाना में बैंक व्यापारियों के लिये लगाने जा रही कस्टम मीट-भानू प्रताप

संजय पुरबिया

लखनऊ। ग्राहकों को ‘शानदार सुविधा’ देने वाले बैंकों में ‘शुमार’ पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) इसी माह व्यापारियों के लिये ‘कस्टम मीट’ करने जा रही है। आशियाना स्थित खजाना मार्केट परिसर में भव्य तरीके से ‘कस्टम मीट’ का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान मंडल के अधिकारी खुद व्यापारियों को बैंकों में होने वाली असुविधाओं को सुनेंगे और लोन की सुविधा,कैश क्रेडिट,करेंट अकाउंट,क्यू आर कोड सहित अन्य सुविधाओं का लाभ आसार तरीसे से कैसे उठायें इसके बारे में बतायेंगे। यह जानकारी आशियाना में पीएबी के प्रबंधक भानू प्रताप सेलपुरम ने आज ‘द संडे व्यूज’ को दी।

खास बातचीत में प्रबंधक भानू प्रताप सेलपुरम ने बताया कि हमलोगों की पूरी कोशिश रहती है कि बैंक के ग्र्राहकों की समस्याओं को मौके पर ही समाधान निकाला जाये। इसके अलावा नई-नई योजनाओं का लाभ कैसे उठाया जाये,इसके बारे में भी ग्राहकों को समय-समय पर अवगत कराते रहते हैं। उन्होंने बताया कि लोन लेना कितना आसान है,ये कस्टमर खुद यहां आता है तो उसे समझ में आता है क्योंकि हमलोग जरूरी दस्तावेज लेने के बाद तत्काल लोनिेग मुहैया कराते हैं। प्रबंधक ने बताया कि इसी माह हमलोग व्यापारियों के लिये खजाना मार्केट परिसर में बैंकिंग सेवा सुविधा के लिये कस्टम मीट का आयोजन करने जा रहे हैं। इस दौरान मंडल कार्यालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अधिकारी बतायेंगे कि कैसे लोन लें,क्रेडिट कार्ड से क्या फायदे हैं,करेंट अकाउंट खोलना यहां पर कितना आसान है एवं क्यू आर कोड की भी सुविधा हमलोग कितने सरल तरीके से मुहैया करायेंगे। मुझे विश्वास है कि इससे व्यापारियों को काफी फायदा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here