दीपावली पर डीएम सूर्य पाल गंगवार अपने पुत्र कृष्णा के साथ पहुंचे हीरा लाल नगर के व्योश्रेष्ठ मन्दिरम वृद्धाश्रम में
जिलाधिकारी और उनके पुत्र ने वृद्धजनों के साथ मनायी दिवाली, जिलाधिकारी को देख वृद्धजन हुये भावुक
डीएम ने बुजुर्गों से किया संवाद, पूछा उनका हाल चाल
डीएम सूर्यपाल गंगवार और उनके बेटे कृष्णा ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को मिठाई और दीपावली की शुभकामनायें दी
दिव्यांश श्री.
ब्यूरो
लखनऊ। लखनऊ के डीएम ‘सूर्यपाल गंगवार’ दीपावली के दिन अपने लाडले बेटे ‘कृष्णा’ के साथ सरोजनीनगर स्थित हीरालाल नगर के व्योश्रेष्ठ मंदिरम वृद्धाश्रम में। वहां रह रहे बुजुर्गों को ‘कृष्णा’ ने मिठाई देने के साथ ही दीपावली पर आशीर्वाद मांगा…। फिर क्या था,बुजुर्गों ने डीएम के बेटे को खूब आशीर्वाद दिया।
उस वक्त वहां का माहौल गमगीन हो गया था…। बुजुर्ग पुरूष व महिलाओं की आंखों से खुशी के आंसू छलक रहे थे और वहीं डीएम सूर्यपाल गंगवार भी भाव-विह्वल हो गये। बुजुर्गों को मिठाई भेंट करने के बाद खुद डीएम ने सभी का हालचाल पूछा और कहा कि किसी भी तरह की दिक्कत हो तो तत्काल बताये।
उन्होंने सभी को दीपावली की बधाई दी और अपने बेटे के साथ बुजुर्गों के ढेरों आशीर्वाद लेकर चले गये…।