दीपावली पर मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे केन्द्रीय कारागार आगरा,कैदियों को बांटी मिठाई

0
301

कैदियों ने कहा कि गायत्री मंत्र के प्रभाव से बदल रहा सभी का मन,सभी को हो रहा है अपने किये पर पश्चाताप

मंत्री ने कैदियों बीच रहकर मनाया दीपावली और बांटी मिठाई, सभी कैदियों, जेल प्रशासन को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

आगरा। कारागार,होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  धर्मवीर प्रजापति केन्द्रीय कारागार आगरा पहुंचे। वहां पर कैदियों को मिठाई वितरण किया और सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई दी।


माननीय मंत्री ने कैदियों को मिठाई बांटने के साथ ही पूछा कि जेल में किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं,अधिकांश कैदियों ने कहा कि साहेब, सब कुछ ठीक है। आपने गायत्री मंत्र की शुरुआत की उससे हमलोगों को बहुत मानसिक शांति मिल रही है। जेल के अंदर हमलोग अब भाई चारे की तरह रह रहे हैं। कुछ कैदियों ने कहा कि अब हमें अफसोस होता है कि आखिर हमलोगों ने क्यों गल्ती की,जिसकी वजह से आज हम यहां हैं और हमारे परिवार वाले दीपावली में घरों में आंसू बहा रहे हैं।

 

हमलोग संकल्प लेते हैं कि बाहर जाने के बाद एक अच्छा इंसान बनेंगे और अपने मां-बाप की सेवा करेंगे। कैदियों की ऐसी बातें सुनकर माननीय भी भाव-विह्वïल हो गये।

उन्होंनेे कहा कि देर से ही सही आपलोग जब तक जेल में हैं अच्छा आचरण करें ताकि सजा पूरी होने के बाद बाहर निकले तो आपके परिवार वालों को आप सभी पर गर्व हो। माननीय ने सभी को दीपावली की बधाई दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here