लखनऊ। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप मैच (T-20 Cricket World Cup) में भारत को मिली धमाकेदार जीत से सीएम योगी भी गदगद हैं। दिवाली की पूर्व संध्या पर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप सीरीज का जीत के साथ आजाग किया है। दिवाली पर भारत की जीत ने लोगों की खुशियों को दोगुना कर दिया है।
भारत की जीत से खुश सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया। सीएम योगी ने ट्वीट में लिखा कि जीतने की आदत जो है, आप पर गर्व है। जय हो। वहीं भारत की जीत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय टीम के सभी सदस्यों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और भविष्य के मैचों के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने आगे कहा कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतकर देशवासियों को दिवाली का तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की इस जीत से देश में दिवाली के माहौल में चार चांद लग गए हैं।