राजनितिक कार्यकर्ता के साथ मानवाधिकार कार्यकर्ता भी हैं शेफाली
बाइडेन प्रशासन में अहम पद पर रह चुकी हैं
भारतीय मूल की अमेरिकी राजनीतिक कार्यकर्ता शेफाली राजदान दुग्गल को नीदरलैंड में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। शेफाली का जन्म हरिद्वार में हुआ था। जब वह दो साल की थीं, तह उनका परिवार पेन्सिलवेनिया के पिट्सबर्ग आ गया था। इसके बाद जब वह पांच साल की हुईं तो उनका परिवार ओहाया के सिनसिनाटी में बस गया, जहां वह पली-बढ़ी। उन्होंने मियामी विश्वविद्यालय से स्नातक किया और न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से परास्नातक की डिग्री हासिल की।।
उन्होंने सीनेट में सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा था, मुझे सिनसिनाटी में केवल मां ने पाला-पोसा, जिन्होंने परिवार के भरण-पोषण के लिए दो न्यूनतम वेतन वाली नौकरियां कीं। जब मैं काफी छोटी थी, तभी मेरे पिता हमें छोड़कर चले गए थे और इसने मेरी जिंदगी की दिशा पर गहराई से और स्थायी रूप से असर डाला।दुग्गल राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन में महिलाओं से जुड़े मामलों के लिए राष्ट्रीय सह-अध्यक्ष रह चुकी हैं। वह डेमोक्रेटिक नेशनल कमिटी के उप-राष्ट्रीय वित्तीय अध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुकी हैं।