यूपी के ढाई करोड़ ग्रामीण परिवारों को अगले साल मिल जाएगी यह सौगात

0
294

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार अगले साल अक्तूबर तक प्रदेश के 1.10 राजस्व गांवों के ढाई करोड़ ग्रामीण परिवारों  को घरौनी प्रमाण पत्र की सौगात दे देगी। इसके लए लक्ष्य तय कर दिया गया है। प्रदेश के 22 जिलों के 74 हजार गांवों में ड्रोन सर्वे का काम पूरा करा लिया गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना उत्तर प्रदेश में तेजी से मूर्त रूप ले रही है। जून तक 35 लाख परिवारों को घरौनी बांटी जा चुकी है। जालौन में शत प्रतिशत घरौनी तैयार की जा चुकी है।

 

राजस्व विभाग 25 जून तक 3469879 परिवारों को घरौनी प्रमाण पत्र बांट चुका है। इसके बाद 241415 नए घरौनी प्रमाण पत्र तैयार किए जा चुके हैं। इस प्रकार अबतक 25824 गावों के 3711294 ग्रामीण आवास प्रमाण पत्र तैयार हो चुके हैं।घरौनी ड्रोन सर्वे, पैमाइश और गांवों की खुली बैठक में शिकायतों के निस्तारण के बाद तैयार किया जाता है। इससे आवासीय भूमि के विवाद का समाधान भी हो रहा है। इस प्रमाण के जरिए ग्रामीण भी शहरों की भांति अपने मकान पर बैंक से ऋण लेकर अपना रोजगार और व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here