अनिल शर्मा
दिल्ली। बचपन से ही हमे दूध पीने के अनेकों फायदों के बारे में बताया जाता है। कई बार आपने अपनी दादी, नानी या फिर अपनी मां को ये कहते सुना होगा की दूध पीने से लंबाई बढ़ती है, वहीं लड़कियों ने ये सुना होगी की दूध पीने से बाल लंबे होते हैं। इन सभी बातों में आज हम बता रहे हैं रात में गर्म दूध पीने के फायदों के बारे में।2/8दूध पीने से कैल्शियम की मात्रा की पूर्ती होती है। जो हमारे दांत और हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है।3/8गलत खानपान के कारण अक्सर लोगों को कब्ज की शिकायत हो जाती है। ऐसे में गर्म दूध पीने से आपको फायदा मिलता है। गर्म दूध पाचन के लिए काफी फायदेमंद होता है।4/8स्ट्रेस इन दिनों हर किसी की लाइफ का हिस्सा है। अगर आपको स्ट्रेस हो रहा है तो आप हल्का गर्म दूध पीएं। ये आपको तनाव से राहत दिलाने में मदद करेगा। इसे पीने के बाद आप राहत महसूस करेंगे।