भारतीय टीम आज तक साउथ अफ्रीका में सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच जीतकर विराट कोहली सीरीज फतह कर सकती है।
2018 में 63 रन से जीती टीम इंडिया
भारत ने 24 जनवरी 2018 को अपना आखिरी टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग में खेला था। टीम इंडिया ने यह मुकाबला 63 रन से जीता था। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और उसकी पहली पारी 187 रन पर ऑलआउट हुई।
जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 194 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर अफ्रीकी टीम को 7 रन की बढ़त मिली। वहीं, भारत की दूसरी पारी 247 रन पर ऑलआउट हो गई। अब प्रोटियाज को जीत के लिए 241 रन चाहिए थे, लेकिन साउथ अफ्रीका 177 रन पर ढेर हो गई और विराट कोहली की टीम ने 63 रन से मैच जीता।