बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का यूपी एसटीएफ ने किया भंडाफोड़

नोयडा – बेरोजगार युवकों को मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार शिक्षित युवक- युवतियों को फ़्रॉड करके नौकरी देने के नाम पर लाखों लोगों से Paytm के माध्यम से पैसे हड़पने वाले गैंग के सरगना सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है ये नौकरी देने वाले का यह गैंग फ़र्ज़ी कम्पनीज़ बनाकर नौकरी डॉट कॉम की वेबसाइट से उसपर पंजीकरण कराने वाले बेरोजगारों का डेटा ले लेते थे उसके बाद इन कस्टमर्स को मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी का झाँसा देकर पेटीएम के माध्यम से पैसे ठग लेते थे।ये गैंग बड़ी कम्पनियां जैसे टाटा ग्रुप आफ कम्पनीज़, ऐपल, एल एंड टी और तमाम कम्पनियों के फ़र्ज़ी इंटरव्यू और लेटर मेल से भेजते थे इस गैंग के 100 से ज़्यादा बैंक अकाउंट्स के बारे में पता चला है जो ग़लत के.वाई.सी पर खुलवाए गए है । इसके लिए ये स्थानीय विधायक और ग्राम प्रधानो के फ़र्ज़ी लेटर हेड और मुहर का भी प्रयोग कर रहे थे।

गैंग के बॉस ये बरामद हुई चीज़े
एटीएम कार्ड्ज़ -48
बैंक पास बुक्स-38
चेक बुक्स- 15
आधार -11
वोटर कार्ड्ज़-12
sim-24
फ़ोटो-200
फ़र्ज़ी लेटर हेड और मुहरें
मोबाइल- 16
Paytm कार्ड्ज़-11
29,200 कैश

पुलिस ने गैंग के पास से बरामद किए गए माल और मिले दस्तावेजों को देखते हुए इन सब के ख़िलाफ़ थाना कविनगर में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.