सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट ‘गुरु’ रमाकांत का निधन

दिल्ली । क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बचपन के कोच रमाकांत अचरेकर का निधन हो गया। वे 87 साल के थे। खबर के मुकाबिक लंबी बीमारी के बाद मुंबई में उनका निधन हो गया।सचिन तेंदुलकर हर मौके पर कहते आए हैं कि रमाकांत आचरेकर ने उनके जीवन में अहम भूमिका निभाई है। बचपन में सचिन के बड़े भाई अजीत तेंदुलकर उन्‍हें कोचिंग के लिए रमाकांत अचरेकर के पास लेकर गए थे।

सचिन के अनुसार, अचरेकर सर की इस डांट ने उन्‍हें अनुशासन का ऐसा पाठ पढ़ाया जो उनके लिए बेहद काम आया। 1932 में मुंबई में जन्में रमाकांत विट्ठल आचरेकर काफी दिग्गज क्रिकेट कोच रहे हैं। वह मुंबई क्रिकेट टीम के चयनकर्ता भी रहे हैं।

रमाकांत अचरेकर को दुनिया सचिन तेंदुलकर के गुरू के रूप में याद रखेगी। खुद सचिन भी मानते हैं कि ये रमाकांत अचरेकर की ही कोचिंग थी जिसने उन्हें क्रिकेट में इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर अक्सर अपने कोच के घर जाकर उनकी सेहत की जानकारी लेते रहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.