तेलीबाग में अतिक्रमण हटाने पहुंचा नगर निगम दस्ता बैरंग लौटा

लखनऊ । पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग बाजार में सड़क और फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को हटाने पहुँचे नगर निगम के दस्ते को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा । व्यापारियों के विरोध के आगे नगर निगम दस्ते को बौना बन बैरंग वापस होना पड़ा ।वहीं कुछ दुकानदारों ने नगर निगम टीम को देखकर स्वयं ही अपना सामान हटा लिया , जबकि नगर निगम के दस्ते को एक धर्मस्थल के पास फुटपाथ पर लगी अवैध माँस मछली की दुकानें नजर नहीं आईं ।तेलीबाग बाजार में अतिक्रमण के कारण लगने वाले यातायात जाम को लेकर जहाँ स्थानीय पुलिस उदासीन रहती है।

वहीं बुधवार दोपहर सड़क व फुटपाथ पर फैले अतिक्रमण को हटाने पहुँचीं नगर निगम की टीम सुपरवाइजर राजेंद्र कुमार व प्रदीप के नेतृत्व में मय जेसीबी मशीन व ट्रक लेकर तेलीबाग बाजार पहुँची । अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू ही हुआ था कि बाजार के लामबंद होकर नगर निगम टीम का विरोध करते हुए नारेबाजी करने लगे ।

 नगर निगम टीम की सुरक्षा में आये स्थानीय पीजीआई थाने के दो पुलिस कर्मी तमाशबीन बन व्यापारियों का हंगामा देखते रहे । आक्रोशित व्यापारियों का हंगामा व स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली देख नगर निगम टीम बिना अतिक्रमण हटाये बैरंग लौट गई । वहीं सड़क के किनारे खुलेआम मॉनक के विपरीत बिक रहे माँस व मछली की दुकानों पर भी नगर निगम की टीम ने कोई कार्रवाई नहीं की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.