शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव : बीएसई सेंसेक्स 486 पॉइंट की गिरावट

वायदा बाजार में साप्ताहिक सेटलमेंट के दिन गुरुवार को शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव हुआ। बीएसई सेंसेक्स 486 पॉइंट (0.92%) की गिरावट के साथ 52,567 पॉइंट पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 152 पॉइंट (0.96%) के नुकसान के साथ 15,728 पर रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 675 पॉइंट जबकि निफ्टी में 257 पॉइंट का उतार-चढ़ाव हुआ।

एनएसई के कुल सक्रिय शेयरों में 1,068 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 641 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली हुई, जिसका असर छोटी और मझोली कंपनियों के स्टॉक इंडेक्स पर भी पड़ा। निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में 0.42% की गिरावट आई, लेकिन निफ्टी का स्मॉल कैप इंडेक्स 0.03% की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

जहां तक सेक्टर इंडेक्स की बात है तो IT (0.05%) को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा 2.19% की गिरावट मेटल सेक्टर इंडेक्स में आई। इसके अलावा PSU बैंक (1.96%), फार्मा (1.27%), फाइनेंशियल (1.22%) और मीडिया इंडेक्स (1.18%) की भी जोरदार पिटाई हुई।

गुरुवार को विदेशी बाजारों में मिले जुले-रुझानों के बीच घरेलू बाजार फ्लैट खुले थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 11 पॉइंट ऊपर 53065 पर खुला था। लेकिन एनएसई का 50 शेयरों वाले निफ्टी ने 25 पॉइंट की कमजोरी के साथ 15,855 पॉइंट पर कारोबार की शुरुआत की थी।

JLR के चलते टाटा मोटर्स में गिरावट जारी

टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट आज भी आई। पिछले एक महीने में यह लगभग 12% गिरा है। जेएलआर को चिप की कमी को लेकर आ रही नेगेटिव खबरों की वजह से इस पर दबाव बना है।

TCS के जून क्वॉर्टर के वित्तीय परिणाम आज आएंगे

आज TCS के जून क्वॉर्टर के वित्तीय परिणाम आने वाले हैं। कंपनी के रेवेन्यू में लगभग 4% की तिमाही बढ़ोतरी होने का अनुमान है। इसमें सीजनल फैक्टर, स्ट्रॉन्ग ऑर्डर बुक और डिजिटल बिजनेस में ग्रोथ का बड़ा हाथ हो सकता है। सैलरी खर्च ज्यादा होने से मार्जिन में कमी आ सकती है, लेकिन दूसरे सोर्सेज से होने वाली आमदनी से प्रॉफिट मजबूत रह सकता है।

एशिया में तेज गिरावट

एशिया के शेयर बाजारों में तेज गिरावट रही। जापान का निक्केई 0.88% कमजोर हुआ। चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.79% की गिरावट आई। हांगकांग का हैंगसेंग 2.89% धराशायी हो गया। कोरिया का कोस्पी 0.99% नीचे बंद हुआ। ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरी में लगभग 0.21% की बढ़त रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.