अखिलेश यादव ने पुलवामा हमले पर भाजपा पर लगाया प्रश्नचिन्ह

उन्नाव–समाजवादी पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज उन्नाव शहर के लोकनगर स्थित शहीद अजीत आजाद के घर पहुचकर उनके चित्र पर अपने श्रदासुमन अर्पित किए ।और परिवार के सदस्यों से बंद कमरे में काफी देर तक वार्ता की ।इस दौरान श्री यादव ने परिवार के लोगो मे पिता प्यारे लाल , पत्नी मीना , भाई रंजीत , माता जी को आश्वासन दिया कि उनके साथ हम लोग पूरी ताकत और हर समय उनके लिये खड़े हैं ।

पिता प्यारे लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री को अपना 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ।उन्होंने जिले के ही पूर्व में शहीद हुए अरविन्द विमल की माँ व भाई से वार्ता की और उनकी भी हर सभवः मदद का आश्वासन दिया ।

परिवार से मिलने के बाद श्री यादव ने पत्रकारो से श्री यादव ने कहा कि शहीदो के साथ भी सरकार के लोग व जिम्मेदार लोग छल कर रहे है ।शहीद परिजनों के अंदर गुस्सा है कि आखिर यह घटना कैसे हो गई। जब सरकार विगत 5 वर्षों से हर मंच पर कह रही है कि वह आतंकवाद को खत्म कर देंगे। सीमा उन्हीं के पास है। क्या कारण है कि सीमा से आतंकवादी अंदर आ रहे हैं। आतंकवाद फैल रहा है। शहीद अजीत कुमार के परिजनों से मिलने आए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही । उन्होंने कहा कि आज भी इस बात की जानकारी नहीं हुई कि सच्चाई क्या है। एक गाड़ी आती है और पूरे कानबाई में जो गाड़ी चल रही उनके बीच घुस जाती है। एक गाड़ी से टकरा जाती है और सब की जान चली जाती है। जो उनका शरीर आना चाहिए था उसमें कुछ नहीं आया। इसी से अंदाजा लग सकता है कि घटना कैसी हुई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.