महबूबा मुफ्ती के खिलाफ एटा में तहरीर दर्ज़

एटा–14 फरवीर को जम्मू-कश्मीर के पुलवाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के 40 से ज्यादा जवानों की शहादत से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ भारी आक्रोश है और लोग कार्यवाई की मांग सरकार से कर रहे है।

वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के उस बयान को लेकर भी लोगों में भारी आक्रोश है। देश में 40 से ज्यादा जवानों की शहादत के बाद उनके परिजनों द्धारा केन्द्र सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कार्यवाई की मांग पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती नेअपने बयान में कहा था कि अनपढ़ और गंवार लोगों के कहने पर पाकिस्तान पर कार्यवाही करना उचित नहीं है और महबूबा के इस बयान से साफ है कि वो पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की भाषा बोलती है। पुलवामा हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। महबूबा के इस बयान से व्यथित एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के नगला मोहन निवासी डॉक्टर वीरेन्द्र सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ अलीगंज थाने में देश द्रोह का मामला दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। उन्होंने अपनी तहरीर में कहा है कि शहीदों के प्रति ऐसी घिनौनी भाषा का प्रयोग देशद्रोही होना साबित होता है। फिलहाल डॉक्टर वीरेन्द्र सिंह ने अपनी तहरीर थाना अलीगंज में दे दी है।

वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि सैनिकों के परिजनों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी इस संदर्भ में तहरीर प्राप्त कर ली गयी है और जांच करने के बाद तदनुसार कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.