मुख्यमंत्रियों के साथ PM Modi की बैठक जारी, कोरोना से निपटने पर हो रही है चर्चा

pm modi on corona virus

देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र मे प्रतिदिन लगभग 15,000 के आसपास कोरोना के मामले देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा इस बात को स्वीकारा जा चुका है कि महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. इस बाबत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं.

बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ हो रही बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने पर चर्चा हो रही है. कोरोना वायरस टीकाकरण शुरू होने के बाद पीएम मोदी पहली बार मुख्यमंत्रियों के साथ बात कर रहे हैं. बैठक में टीकाकरण में तेजी लाने और इसमें आने वाली दिक्कतों पर भी चर्चा हो सकती है.

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 17864 नए मामले
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 17864 नए मामले सामने आए, जबकि 87 मरीजों की मौत हुई. इस साल प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है. इसके बाद महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 23,47,328 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 52,996 पहुंच गई है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस 21,54,253 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,38,813 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.