दो दिन में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, स्थानीय पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के करा दिया अंतिम संस्कार

शामली – प्रदेश में जहरीली शराब पीने से हो रही मौत में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बावजूद जिला प्रशासन रोक नहीं लगा पा रहा है। प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री खुलेआम जारी है जिसके चलते मौतों का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं शामली का जिला प्रशाशन और पुलिस जहरीली शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने में लाचार नजर आ रही है। गौरतलब है कि जहरीली शराब पीने से दो दिन के अंदर शामली में अब तक 5 लोगो की मौत हो चुकी है, जबकि 8 लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है और 3 लोग अपनी आंखों की रोशनी खो चुके हैं।

बता दे कि जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गाँव कमालपुर में दो दिन के अंदर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8 लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है और 3 लोग अपनी आँखों की रोशनी गवा चुके है। मृतकों के परिजनों का कहना है कि परसो रात गांव के लोगो ने शराब का सेवन किया था जिसके बाद रात में ही सभी लोगो की हालत खराब हो गयी थी जिन्हें उपचार के लिए हरियाणा के करनाल में भर्ती कराया गया था जहां कल 3 लोगों की मौत हो गयी थी। जिसके बाद पुलिस और प्रशाशन के अधिकारी उनके गांव में आये थे और उन पर पोस्टमार्टम न कराने और मामले किसी से न बताने का दबाव बनाया और मृतकों के अंतिम संस्कार करा दिया। जिसके बाद बुधवार को फिर दो लोगों की मौत हो गयी। दोबारा लोगों की जहरीली शराब से हुई मौत की खबर सुनते ही पुलिस और प्रशाशन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में जिले के तमाम अला अधिकारी मौके पर पहुँचे और मामले की जाँच में जुट गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.