मायावती का बुआ वाले रिश्ते पर बयान । चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ रावण से कोई रिश्ता ना होने की बात कही । मायावती ने कहा कि वो करोड़ो लोगों की लड़ाई लड़ रही है । रावण पर मायावती का वार । मायावती ने कहा कि अलग से संगठन बनाने की ज़रूरत क्यों ? । BSP के झंडे के नीचे आकर लड़े लड़ाई
राजनीतिक स्वार्थ के लिए लोग मुझसे रिश्ता दिखा रहे हैं
सहारनपुर हिसा में आरोपी चंद्रशेखर मुझसे रिश्ता दिखा रहा है जबकि मेरा सिर्फ गरीबों से रिश्ता है…
ऐसे किसी व्यक्ति से मेरा रिश्ता नही है जो समाज में ऐसा काम करते हैं
समाज में ऐसे बहुत से संगठन बनते कैलें आ रहे हैं जो अपना धंधा चलाते हैं
मायवती का बड़ा बयान । BSP गठबंधन के खिलाफ नहीं । BSP सम्मानजनक सीट मिलने पर ही साथ लड़ेगी । सम्मानजनक सीट ना मिलने पर BSP अकेले लड़ेगी ।
रावण से कोई रिश्ता नही, मायावती
