दोनो अपराधियों पर 50 , 50 हज़ार का इनाम घोषित था।
बीती रात थाना सरसावा के ग्राम सोराना के दो व्यापारियों को बदमाशो द्वारा अगवा कर के उनके घरवालो से फिरौती मांगी। परिजनों के सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके दोनो अपहृत व्यापारियों को मुक्त करा लिया ।
दोनो तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाश ओमपाल और विक्की निवासी थाना थानाभवन, जनपद शामली मौके पर मारे गए। एक उपनिरीक्षक दुष्यंत और एक कॉन्स्टेबल भी घायल हुए है।बदमाशो के पास से एक लूटी हुई मोटरसाइकिल , 2 पिस्टल और थानाभवन के व्यापारी से लूते गये जेवर बरामद हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि इन बदमाशो द्वारा विगत दिनों में पैरामाउंट स्कूल के प्रबंधक की और एक मौलवी की फिरौती के लिए हत्या कर दी थी।
मेरठ जोन के सहारनपुर में दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस में मुठभेड़ में मार गिराया।
