जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट, कई फ्लाइट्स रद्द

नई दिल्ली–पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर हलचल काफी बढ़ गई है। पाकिस्तान के कुछ लड़ाकू विमानों के भारतीय एयर स्पेस का उल्लंघन करने के बाद लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट एयरपोर्ट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

कई कर्मशल फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है। इस बीच, भारत में भी हलचल बढ़ गई है। नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर (एनएसए) अजीत डोभाल गृह मंत्रालय पहुंचे हैं, जहां गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक शुरू हो चुकी है। सुरक्षा कारणों से एयर स्पेस को सस्पेंड कर दिया गया है। कई कर्मशल फ्लाइट को स्थिगत किया गया है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के दो लड़ाकू विमानों ने भारतीय एयर स्पेस का उल्लंघन किया है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में कुछ बम भी गिराए हैं।

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस एयर स्ट्राइक में 300 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.