राहुल गांधी का पीएम मोदी को गले लगाने पर लोकसभा अध्यक्ष ने जताई आपत्ति

नई दिल्ली – लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के बहस के दौरान राहुल गांधी के एक कदम ने सबको चौंका दिया। भाषण खत्म करने के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास गए और उन्हें गले लगा लिया। इतना ही नहीं इसके बाद वो अपने सीट पर जाकर आंख भी मारी। जिसके बाद यह मामला गरमा गया।

सुमित्रा महाजन ने पीएम मोदी से गले मिलने को लेकर कहा, ‘ राहुल ने क्या किया, मुझे भी उस समय समझ नहीं आया। हम सबको भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। प्रधानमंत्री जी अपनी सीट पर बैठे हुए थे। उस दौरान अचानक राहुल गांधी ने ऐसा किया। इसके बाद मैंने देखा राहुल गांधी वापस गए तो आंख चमका रहे थे। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। पद की एक गरिमा होती है।

लोकसभा स्पीकर ने आगे कहा, ये समझ लोग की सदन की गरिमा हमें ही रखनी है, कोई बाहर का आकर नहीं रखेगा। हमें अपनी भी गरिमा रखनी है संसदीय सदस्य होने के नाते। मैं चाहती हूं कि तुम सब लोग प्रेम से रहो। मेरे दुश्मन नहीं हैं राहुल जी, बेटे जैसे ही लगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.